Tuesday, April 27, 2010

दृढ़ निश्चय

संकल्प अपने लाछ्यों को हासिल करने का दृढ़ निश्चय है | संकल्प लेने के लिए साहस और लगन की जरुरत होती है तथा इस बात की भी की आप अतीत के दर को महसूस तो करें, परन्तु उसे अपने भबिस्य को ढलने की इजाजत देने के इच्छुक हों | संकल्प सचमुच एक ऐसी राह है , जो अनजानी बधोयों और कठिन चढाइयों से भरी है| सिर्फ संकल्प से हिन् सम्भाब्नाएं उपलब्धिमें बदलती हैं और सपने हकीकत में |


संकल्प बह शब्द है , जो उन लोगों को डराता है, जिनमे लगन नहीं होती है ! आम तौर पर , यह लम्बे समय तक चलने बाले अकाल मैच को बताता है ! बरहाल इसके बारे में एक नए तरीके से सोंचे ! संकल्प आपके लझ्यों और सपने के सन्दर्भ में लगन्हीनता के बिलकुल बिपरीत है ,हमें इस शब्द का प्रयोग हलके -फुल्के तरीके से नहीं करना चाहिए! संकल्प करना एक गंभीर काम है |

क्या आपकी इच्छा है कि आपका जीबन बैसा हो जैसा चाहते हैं , या फिर आप इसे बनाने के लिए संकल्पबान हैं ? दोनों में बहुत हीं फर्क है संकल्पबान होने के लिए आपको इस बात कि जरुरत है कि आप अपनी बतखों को एक क़तर में रखें और उन्हें बहीं रखें रहें! आप अपनी दिसा तय करें और उसी दिसा में नाब खेंतें रहें |

क्या आप उन चीजों, घटनाओं , लोगों या स्थितियों को जानते हैं जिनके द्वारा आपके राह से भटकने कि सबसे अधिक संभाबना है ? बहुत से लोग भट्काब, टालमटोल, के कारन और बहाने बनाने में निपुण होंते हैं और बे इन्हें तार्किक भी बना लेते हैं! निश्चय रूप से , कई बारकुछ घटनाएँ अप्रत्यासित रूप से हस्तछेप करेंगी , परन्तु ज्यादातर चींजे पूरी तरह आपकेनियंत्रण में रहती हैं! अगर घटनाएँ आपके नियंत्रण के बाहर भी हों , तो भी उन पर आपकी प्रतिक्रिया तो आपके हाथ में है !आप सचमुच किसके पर्ती संकल्पबान हैं ?
उन योजनायों , बिचारों, बिश्बाशों और संबधों कि सूचि बनायें, जिनके पार्टी आप सचमुच समर्पित हों ! हर एक कि समीझा करें और अपने समर्पण के स्तर कि जाँच करें, जो इसमें दिए गए समय ,उर्जा तथा संसाधनों द्वरा दर्शाया जायेगा ! इन बिचारों के साथ लम्बे समयतक बैठें ताकि बे आपकी गहनता भाब्ना के स्तर तक पहुँच जाये ! यह प्रबल इच्छा है ! या फिर नहीं है इसे जानना आपके लिए बहुत महत्बपूर्ण है !